महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का गठबंधन दरकता दिख रहा है. विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) में मतभेद के बीच आज शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे अचानक मुंबई में NCP (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. गौर करने वाली बात यह थी कि इस मीटिंग से कांग्रेस नदारत थी. बाद में एनसीपी (एसपी) नेता जयंता पाटील ने बताया कि कांग्रेस नेता मौजूद नहीं थे क्योंकि उद्धव जी और पवार साहिब मिलना चाहते थे.
Mumbai: Maharashtra NCP (SP) President Jayant Patil says, "There was a discussion about Maha Vikas Aghadi. The Congress leaders were not present today because Uddhav Ji and Pawar Sahib had a conversation and wanted to meet. I was also there at the time, but I was not invited to… pic.twitter.com/X4VECRJ8IC
— IANS (@ians_india) January 20, 2025
विपक्षी गठबंधन एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवार ने एमवीए में मतभेदों को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप किया है. उन्होंने हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के तीन घटक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस की बैठक बुलाएंगे.
उधर, शिवसेना (UBT) ने घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. पवार ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बने ‘इंडिया’ गठबंधन और महाराष्ट्र के लिए गठित महा विकास आघाडी (एमवीए) के तहत क्रमश: राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चुनाव लड़े जाने थे, स्थानीय स्तर के नहीं. उन्होंने कहा था, 'हमने कभी भी स्थानीय निकाय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर न तो चर्चा की और न ही सुझाव दिया.'
राजनीतिक सहयोगी पारंपरिक रूप से स्थानीय निकाय के चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ते हैं, लेकिन शिवसेना (UBT) के फैसले ने एमवीए की व्यवहार्यता के बारे में अटकलें को जन्म दे दिया है. एमवीए में शिवसेना (उद्धव), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. (भाषा)
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.